
एईआई का होली मिलन समारोह में गूंजे हंसी के ठहाके
इंजीनियर्स ने एक दूसरे को गुलाल लगा दी होली की शुभकानाएं
अजमेर. इंजीनियर्स इंस्टीट्यूशन ( एईआई ) का वार्षिक होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जाने माने हास्य कवि रासविहारी गौड़ ने हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। ढाई घंटे चले हास्य कार्यक्रम में हंसी के ठहाके गुंजते रहे। सभी इंजीनियर्स ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाया एक दूसरे को होली की शुभकानाएं दी।
एईआई के अध्यक्ष राजीव तोषनीवाल ने बताया कि एईआई की ओर से हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में माकड़वाली रोड स्थित एईआई के अभियंता भवन में आयोजित समारोह में 150 से अधिक सदस्य मौजूद थे। मिमिक्री आर्टिस्ट इंजीनियर अरूण माथुर ने कई फिल्मी कलाकारों हु-ब-हु आवाज निकालकर श्रोताओं का मन मोह लिया। एईआई के अन्य सदस्यों रविंद्र जोधावत, अशोक गुप्ता, सुगुंजन कोटवानी एवं सुहर्षिता कुराठीया ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सुभूमिका सिहं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। सचिव अरविंद अजमेरा ने बताया कि जाने माने हास्य कलाकार रासबिहारी गौड़ ने समारोह में मौजूद लोगों जमकर हंसाया। उन्होंने वर्तमान ने जिस प्रकार परिवार अपने बच्चों के भविष्य बनाने एवं उन्हें विदेश में पढ़ने एवं नौकरी के लिए प्रेरित करने से किस प्रकार अकेलापन उन्हें झेलना पड़ता है इस पर मार्मिक कविता सुनाई। पिता की मनोस्थिति को दर्शाती हुई बिटिया पर सुनाई कविता पर दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पाए और आंखें नम हो गई।
फूलों संग खेली होली
एईआई के इंजीनियर्स ने होली मिलन समारोह में परिवार सहित हिस्सा लिया। सभी ने फूलों संग होली खेली और होली के पारंपरिक गीत भी गाये गए। समारोह में हिस्सा लेने वालों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था।