
संविधान की समझ विकसित करने के अभियान की शुरुआत
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के अंबेडकर अध्ययन केंद्र व लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान आपके द्वार कार्यक्रम की आज विधिवत शुरुआत राजकीय पीजी महाविद्यालय में हुई । लगभग दो घंटे चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के दर्शन, प्रस्तावना, विधि का शासन, लोकतंत्र तथा मूल कर्तव्यों की जानकारी दी गई । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संतोष जैन ने कार्यक्रम के प्रारंभ में शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए इसे संविधानिक साक्षरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बतलाया । स्थानीय संयोजक डॉ हरिराम परिहार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तावना का पाठ किया गया, इसके बाद केंद्र के निदेशक डॉ दिनेश गहलोत ने संविधान के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला । विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान करते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मूल कर्तव्यों का वाचन करते हुए संविधान की पालना की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों के लिए भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में टेस्ट का भी आयोजन किया गया । केंद्र के निदेशक डॉ दिनेश गहलोत के अनुसार हर शनिवार को इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालय में आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई है । अगले एक माह के कार्यक्रम स्थल तय कर दिये गये हैं । यह संविधान की समझ विकसित करने का विश्वविद्यालय का अनूठा अभियान है ।