भीलवाड़ा में वकीलों ने किया चक्कज़ाम प्रदर्शन
भीलवाड़ा। जोधपुर में अधिवक्ता की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर भीलवाड़ा में अधिवक्ताओं का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। विरोध स्वरुप आज अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर कलेक्ट्री रोड़ को एक घंटा चक्का जामकर टायर फूंके और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुये पुलिस अधिकारी भी जाब्ते के साथ मौजूद रहे।
जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष राजेंद्र कचौलियां ने बताया कि जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान की नृशंस हत्या के विरोध और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिये सम्पूर्ण राजस्थान में न्यायालयो में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसी विरोध के तहत गुरुवार को भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दोपहर में कोर्ट के बाहर कलेक्ट्री-स्टेशन रोड पर चक्काजाम कर टायर फूंक ते हुये जमकर प्रदर्शन कर जौधपुर में हत्या के शिकार अधिवक्ता चौहान को न्याय दिलाने की मांग की। उधर, चक्का जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ ही अधिकारी तैनात रहे। वहीं प्रदर्शन के दौरान अभिभाषक संस्था अध्यक्ष कचौलिया, राजेश शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, उम्मेदसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।