
गर्ल्स कॉलेज में एड्स नियंत्रण जनजागरूकता विषय पर हुई व्याख्यानमाला
बून्दी। राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एड्स नियंत्रण जनजागरूकता विषय पर एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्राचार्य डॉ. संदीप यादव रहें। कार्यक्रम में एड्स एचआईवी क्या है, एड्स का खतरा किसके लिए, एड्स रोग कैसे फैलता है, एड्स से बचाव, एड्स के लक्षण और एड्स किन-किन तरीकों से नहीं फैलता आदि विषयों पर विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता डॉ. बीरम देव ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिससे सावधानी व जागरूकता से ही बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार मीणा ने किया। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष बिरला, डॉ. मनीलता पचानौत, डॉ. हेमराज सैनी आदि उपस्थित रहें।