
गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन के लिए जयपुर रवाना
फलोदी. गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन जयपुर के लिए फलोदी प्रशिक्षणार्थी रोडवेज बस से जयपुर के लिए रवाना हुए। महात्मा गाँधी जीवन समिति फलोदी के संयोजक रावलचंद माली ने बताया कि शांति व अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन बिरला सभागार जयपुर मे जोधपुर जिले से 100 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे । आज देश व दुनिया को महात्मा गाँधी के बताये मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है तभी शांति व अहिंसा का वातावरण बनेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्वोदय की भावना से काम कर रहे है । अपनी योजनाओ से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रहे है, सभी वर्ग खुश है महंगाई राहत कैंप से जनता को महंगाई से राहत मिलने से जनता खुश है