विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सीकर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान एवं किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शराब और मादक द्रव्यों (ड्रग्स) के दुरुपयोग की रोकथाम और सामाजिक रक्षा सेवाओं के लिए केंद्रीय क्षेत्र की सहायता योजना नवचेतना जीवन कौशल और औषधि शिक्षा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के सचिव धर्मराज मीणा ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालय सीकर में नशे के विरूध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान धर्मराज मीणा ने विद्यार्थीयों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी प्रदान की एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया। पैनल अधिवक्ता अंगद कुमार तिवाडी ने साईबर क्राईम के बारे में जानकारी प्रदान की एवं साईबर क्राईम से बचने के उपायों के बारे में बताया। शिविर में केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कैलाश मीना एवं स्टॉफगण उपस्थित रहें।