सीएलसी शिक्षण संस्थान सीकर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सीकर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाल विवाह विरोधी अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा सीएलसी शिक्षण संस्थान सीकर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी ने शिविर को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बाल विवाह विरोधी कानून की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों व स्टाफगण को बाल विवाह न करने एवं बाल विवाह नहीं होने देने की शपथ दिलाई। शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर धर्मराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर रामचन्द्र मुण्ड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीकर विकास एचरा, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर ओमप्रकाश राहड, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर डॉ. अनुराधा सक्सेना, पैनल अधिवक्तागण पुरूषोतम शर्मा, अंगद तिवाडी एवं सीएलसी के संस्थापक श्रवण चौधरी व स्टाफगण उपस्थित रहे।