
दौसा में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, बिजली उपकरण जलकर हुए खाक ,
दौसा . शनिवार सुबह आई बारिश और अंधड़ के साथ बिजली गिरने से खारी कोठी मोहल्ले में ओमप्रकाश गौतम के मकान पर बिजली गिर गई। जिससे बिजली के उपकरण जल गए। बिजली गिरने से मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। परिवार के लोग भयभीत हो गए। गनीमत रही की कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बिजली गिरने से बिजली के मीटर, बल्ब,एमसील व दीवार में दरार आ गई। सुबह करीब 8:00 बजे मौसम बिगड़ने के साथ आई तेज हवा और बारिश के साथ बिजली गिरने से महिलाएं व बच्चे भयभीत है। सावत्री गौतम ने बताया की सुनते ही थे की आसमान से बिजली गिरती है पर आज जीवन में पहली बार बिजली गिरते देखा है।