Dark Mode
लायंस क्लब ने पौधारोपण कर लगाएं 11 पौधे

लायंस क्लब ने पौधारोपण कर लगाएं 11 पौधे

अलवर l लायंस क्लब अलवर मत्स्य द्वारा रविवार  को पास्ट प्रेसिडेंट लायन गिरीश गुप्ता के जन्मोत्सव एवं लायन सचिन – लायन तृप्ति गुप्ता तथा लायन पंकज गोयल – लायन निधि गोयल की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य पर क्लब द्वारा पर्यावरण सुरक्षा अभियान के तहत 11 औषधीय पौधे लगाकर “वृक्षारोपण कार्यक्रम अपना घर शालीमार सोसाइटी के सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न किया गया | 
     कार्यक्रम का प्रारंभ  "इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना" प्रार्थना से किया गया तद्पश्चात पौधारोपण कार्यक्रम किया गया लायन गिरीश गुप्ता द्वारा उनके जन्मोत्सव के अवसर पर कलाकन्द का केक काटा गया लायन भावना अग्रवाल द्वारा आकर्षक खेल खिलवाये गए जिससे सभी को बहुत आनंद की प्राप्ति हुई उसके बाद सभी को नाश्ता करवाया गया ! शाम को विज़न संस्थान पर जरूरतमंद एवं असहाय तकरीबन 800 लोगो को भोजन करवाया गया ! 
     सचिव लायन विनोद अग्रवाल ने बताया कि नए अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल के आह्वान पर क्लब द्वारा पूरे माह में किसी भी क्लब सदस्य के जन्मदिन या शादी की सालगिरह को माह के चौथे रविवार को सुबह “पर्यावरण सुरक्षा अभियान” के तहत अलवर में पौधों को लगाकर मनाया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से औषधीय , फल एवं छायादार वृक्षों को लगाया जाएगा वही उसी दिन शाम को बिजली घर चौराहे पर संचालित विज़न संस्थान , अलवर पर जरूरतमंद लोगो को फ़ूड फॉर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत खाना खिलाया जाएगा | आगामी 13 अगस्त 2023 को मानसरोवर धाम मंदिर, माच का तिराहा , गंगोदी मोड़ पर वनभ्रमण कार्यक्रम रखा गया है जिसके संयोजक लायन गिरीश गुप्ता है ! 
      आज के कार्यक्रम के संयोजक लायन रामबाबू गुप्ता एवं लायन अनिल बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन शशि गोयल (पी.डी.जी.) तथा विशिष्ट अतिथि एम.जे.एफ. लायन सी.पी.गुप्ता – पूर्व अध्यक्ष  थे क्लब की तरफ से पर्यावरण सुरक्षा अभियान के तहत जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे है आज के कार्यक्रम में बर्थडे बॉय पूर्व अध्यक्ष 2020 – 22 लायन गिरीश गुप्ता , पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन शशि गोयल, अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, लायन भावना अग्रवाल, सचिव लायन विनोद अग्रवाल, लायन संध्या अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन सी.पी.गुप्ता, लायन मीरा गुप्ता, पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन लोकेश यादव , लायन अनीता यादव , पूर्व सचिव लायन मृदुल खंडेलवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन उमेश अग्रवाल, लायन रामबाबू गुप्ता, लायन अनीता गुप्ता,लायन सत्य नारायण लायन लक्ष्मी अग्रवाल, लायन अनिल बंसल, लायन सरोज बंसल, लायन वी.के.अग्रवाल, लायन राजेश गोयल , लायन जयदीप यादव , लायन राकेश गोयल, लायन बबिता गोयल, सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग  लिया है l
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!