
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग आयोजित हुई
ट्रस्ट की ओर से हर घर में वितरण की जाएगी धार्मिक पुस्तक सरल गीता रामचरितमानस रामायण
नवलगढ . नवलगढ़ के लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग आज नया बाजार स्थित काली माता मंदिर में तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद डीडवानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई मीटिंग में जिला प्रचारक विशाल पंडित ने कहा की आगामी दिनों में ट्रस्ट द्वारा आध्यात्मिक चेतना अभियान के अंतर्गत घर-घर कृष्णा घर-घर राम जय श्री कृष्णा जय श्री राम के उद्देश्य से धार्मिक पुस्तकें सरल गीता रामचरितमानस रामायण हर घर में वितरण की जाएगी तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद डीडवानिया ने बताया अभियान की तैयारियों के लिए आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई इसमें सभी ने अपने सुझाव दिए और वार्ड वाइज मीटिंग आयोजित कर टीमें बनाकर हर वार्ड मोहल्लों वितरण करने को लेकर चर्चा की गई इस मौके पर मुकेश झकनाड़िया भारत शर्मा अनुज शर्मा राकेश कुमार योगेश सैनी श्रवण सुरेखा अनिल कुमार सोनी यश मिश्रा रेखा शर्मा रचना सोनी दिलीप कुमावत शिवम मिश्रा ओम प्रकाश सैनी अनिल कुमावत रोनक कुमावत रोहितास योगी अनिल सोनी कानू सेन पप्पू योगी आदि उपस्थित रहे