
हर्षोल्लास के साथ मनाई भगवान महावीर जयंती, निकाली शोभायात्रा
बालेसर। भगवान महावीर जयंती की शोभायात्रा निकालकर मनाई गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के महिलाओ और पुरुषों ने भाग लिया । ढोल नगाड़ों के बीच हर्षोल्लास के साथ महिलाओं व बच्चों ने नाचते हुए शोभायात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा जैन मंदिर बालेसर से रवाना होकर मुख्य चौराहे पुलिस घुमटी से होते हुए समता भवन पहुंची। हाथों में तख्तियां लिए हुए बच्चो ने अहिंसा का संदेश दिया। "जियो और जीने दो" वह अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली। महावीर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भी रैली भी भाग लिया। रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । इस मौके पर शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान बाबू सिंह इंदा ,मदनलाल गुलेच्छा ,रावल चंद , लाभचंद जैन अशोक जैन ,गजेंद्र जैन, अरविंद जैन, प्रदीप कुमार जैन ,रमेश कुमार जैन, जितेंद्र जैन, शेखर जैन अशोक जैन लोकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।