 
                        
        मगरा क्षेत्रीय विकास मण्डल की बैठक सोमवार को
जयपुर । मगरा क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह रावत की अध्यक्षता में मण्डल की बैठक सोमवार, 10 अप्रेल को दोपहर 12ः30 बजे शासन सचिवालय के समिति कक्ष प्रथम में होगी।
बैठक में योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा की जाएगी। वित्तीय वर्ष  2023-24 की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के सम्बन्ध में चर्चा के साथ ही गत बैठक के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह योजना शत-प्रतिषत राज्य योजना मद से राज्य के अजमेर, पाली, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिलों में संचालित है।
बैठक में सम्बन्धित क्षेत्र के सांसदगण, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शासन सचिव, जोधपुर, अजमेर एवं उदयपुर के संभागीय आयुक्त, सम्बन्धित जिलों के जिला कलक्टर शामिल होंगे।
 
                                                                        
                                                                    