Dark Mode
सिटी पैलेस में महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

सिटी पैलेस में महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान फोटो उत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शनी की शुरुआत सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र प्रांगण में हुई। महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान महाराजा सवाई पद्मनाभ ने कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन कर लिटफ्रैम फोटोग्राफी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एग्जीबिशन की  सराहना की।

इसके साथ महाराजा पदमनाभ सिंह ने इच्छा जताई की सिटी पैलेस की तरफ से भी फोटोग्राफर्स के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें बेस्ट फोटोग्राफर को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इसकी घोषणा शीघ्र ही करेंगे। इस अवसर पर संग्रहालय कार्यकारी ट्रस्टी श्रीमती रमा दत्त एवं सिटी पैलेस कला संस्कृति विभाग के विषेशाधिकारी चित्रकार रामू रामदेव भी मौजूद थे।

इस कला प्रदर्शनी में राजस्थान के लगभग 55 फोटो जर्नलिस्ट और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की तस्वीरों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान की संस्कृति, विरासत, ग्रामीण परिवेश इतिहास और राजस्थान के विभिन्न गढ़ व महलों की राज परिवारों की फोटोग्राफ्स को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में  जयपुर राज परिवार द्वारा होली खेलने व विभिन्न उत्सवों की फोटो  देखकर देशी और विदेशी पर्यटक भी उत्सुक नजर आए और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी को देखने के लिए दिन भर दर्शकों का तांता लग रहा ।अंत में सभी ने प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता भागीरथ बस्नेत, योगेंद्र गुप्ता, संतोष शर्मा, दिनेश सैनी, महेश आचार्य और सयोगकर्ता ओमवीर भार्गव को सफलतम आयोजन के लिए बधाई दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!