
महर्षि गौतम जयंती महोत्सव भव्य जुलुस निकाल गया
बकानी: अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा इकाई बकानी ने महर्षि गौतम जयंती महोत्सव जयंती समारोह का भव्य जुलुस बकानी नगर में निकाल गया।।गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि बकानी में जोशी मोहल्ला स्थित गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज भवन धर्मशाला से शुरू होकर पुराना थाना अस्पताल बस स्टैंड मैन मार्किट पुरानी तहसील आते हुए समाज के मंदिर पर समाप्त हुआ।।भव्य जुलुस के दौरान पुरुष श्वेत वस्त्र व महिलाएं लाल वस्त्रों में सामूहिकता से नज़र आये।।जुलुस के दौरान महर्षि गौतम के जयकारों के साथ नगर गुंजायमान हो उठा ।।जुलुस के पश्चात मंदिर पर वर्ष भर का आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने प्रस्तुत किया।।कार्यक्रम में समाज के मंदिर के रंग रोगन के किये गए कार्य का विवरण व अन्य कई प्रस्तावो पर सर्व सम्मति से प्रस्तुत किये गए।।युवक संघ अध्यक्ष ललित गौतम ने बताया कि इस अवसर पर बकानी तहसीलदार गजेंद्र शर्मा का भी स्वागत सम्मान किया गया।।जुलुस के दौरान मोहनलाल शर्मा, कैलाश शर्मा,हरीश व्यास, जयप्रकाश शर्मा,सुरेश गौतम,प्रदेश सुचना प्रसारण मंत्री मोहनलाल शर्मा,रामबाबु शर्मा, कैलाश जोशी,कैलाश शर्मा,हेमन्त जोशी,ओम प्रकाश द्विवेदी,बालचंद शर्मा,मधुसूदन शर्मा,श्याम शर्मा,नरेंद्र जासु ,गिरिराज चतुर्वेदी,पवन द्विवेदी,अनिल द्विवेदी,ललित शर्मा,सुरेश शर्मा,मदन लाल शर्मा,घनश्याम शर्मा, गिरिराज शर्मा,बृज मोहन शर्मा,दुर्गा शंकर शर्मा सुरेश शर्मा फौजी ,देवेंद्र व्यास,धीरज शर्मा ,रामानन्दन आचार्य,भगवान शर्मा ,योगेश शर्मा ,लोकेश शर्मा, गोवर्धन शर्मा,लक्ष्मीकान्त शर्मा,नवीन जोशी ,जगदीश गौत्तम,युवक संघ जिलाध्यक्ष वैभव जोशी सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर शर्मा ने किया।।जुलुस का भव्य स्वागत कई संघठनो द्वारा किया गया ।।
गौतम जयंती महोत्सव के अवसर पर महिला मंडल द्वारा भी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, व शनिवार को गौतम समाज धर्मशाला में गणगौर महोत्सव मानाने का निर्णय लिया गया, इस अवसर पर लता जासु उषा जोशी ,दीप्ती गौतम,ममता शर्मा,कांता जोशी,रेखा शर्मा,प्रकाश शर्मा,उर्मिला देवी,रानी शर्मा,कैलाश बाई मंजू जोशी नेहा द्विवेदी,मंजू द्विवेदी,ममता चतुर्वेदी,सुनीता जोशी,सहित कई महिलाएं उपस्तिथ रही।।