महरिया को यूपीएससी की परीक्षा में स्थान पाने पर किया सम्मान
सीकर । जिले में कुदन यूपीएससी परीक्षा में 23 साल के मनोज महरिया को 628 वा स्थान प्राप्त करने पर इस खुशी में ग्राम पंचायत कुदन द्वारा ब्रजमोहन शान्ति महरिया सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मनोज को माला साफ़ा व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया साथ में उनकी दादी व मां का भी शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की वन्दना की गई। इस खुशी में गांव में डीजे पर नाचते गाते खुशी मनाई गई। सभी ने मनोज को शुभकामनाएं दी। मनोज के सर से पिता राजेंद्र का साया बहुत पहले उठ चुका लेकिन दादा दादी व चाचा चाची भाई भाभी साथ में मां तारा देवी ने उसको पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। अपनी मेहनत व लगन से आज मनोज ने यह मुकाम हासिल किया। मनोज ने कभी भी कोचिंग क्लास नहीं ली मनोज ने इस सफलता में सभी का सहयोग होना बताया।कार्यक्रम में पुरणमल चाचा चिरंजी लाल महरिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया मनोज के दादा निवास महरिया सरपंच प्रतिनिधि सुलतान सुंडा गोम सीह सुडा रामचन्द्र सुंडा शिक्षाविद दयाराम महरिया लालचंद शर्मा डॉ प्रताप गढ़वाल ब्रजमोहन सुंडा प्रभु महरिया चेतराम तथा मनोज के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।