
महेश जोशी बने मल्लाश्री-2023, सबसे अधिक वजन का मल्ला उठाया
फलोदी- नववर्ष महोत्सव समिति के तत्त्वावधान में आयोजित 9 दिन - 9 कार्यक्रम' के तहत रविवार को स्थानीय सीनियर सैकंडरी स्कूल,फलौदी के मैदान में "मल्लाश्री-2023" का आयोजन किया गया। यह "हिन्दू शौर्य प्रतियोगिता" क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मल्लाश्री 2023 का खिताब युवा महेश जोशी ने जीता। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बीकानेर के वेद व्यास रहे तथा पूर्व कर्नल रानु सिंह भाटी ने अध्यक्षता की।इस अवसर पर मंचस्थ जिला संघचालक कन्हैयालाल व्यास,नगर संघचालक भंवरलाल सोलंकी,जिला प्रचारक पीयूष,घनश्याम थानवी पहलवान,जयराम गज्जा,किशोर बोहरा प्रधानचार्य,सांवल सिंह भाटी रहे । निर्णायक की भूमिका में आसुलाल छंगाणी,वासुदेव थानवी ,श्याम मेला,लक्ष्मण सिंह व उषा तिवारी रहे।क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष धर्मवीर,जेठमल व्यास,घनश्याम थानवी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया व निम्न विजेता रहे। 51से 60 kg भार वर्ग में विशाल रंगा, 61 से 70 में राहुल व्यास, 71 से 80 में सुनील माली, 81 से 90 में संजय सिंह, 91 से 100 में स्वरूप भार्गव,100 से 110 में मोहक सुथार,110 से 120 में वासु पुरोहित व 121+ किलो भार में महेश जोशी विजेता बनकर मल्लाश्री 2023 चुने गए । कार्यक्रम का संचालन विशम्भर थानवी ने किया। इस दौरान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।