Dark Mode
माहेश्वरी महाकुंभ 2026 : 'समाज गौरव' से अलंकृत हुईं सिद्धि जौहरी

माहेश्वरी महाकुंभ 2026 : 'समाज गौरव' से अलंकृत हुईं सिद्धि जौहरी

जोधपुर। 'अन्तरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन-MGC 2026' के गौरवमयी मंच पर सिद्धि सोमानी जौहरी को प्रतिष्ठित 'समाज गौरव' अलंकरण से विभूषित किया गया। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उच्चतम न्यायालय के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी व जस्टिस जेके माहेश्वरी ने उन्हें महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके असाधारण वैश्विक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया।


काठमांडू से ब्लू सिटी तक : जीवटता का सफर
सिद्धि सोमानी जौहरी का व्यक्तित्व काठमांडू की लहलहाती वादियों की शीतलता और रेगिस्तान की सुनहरी रेती की जीवटता का एक अनूठा संगम है। उन्होंने अपनी संस्कृति और जड़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत किया है। 'मिसेज इंडिया इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित खिताबों के साथ-साथ वे संयुक्त राष्ट्र एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द्वारा सम्मानित एवं इंडो-नेपाल ग्रीन मिशन की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी सक्रिय हैं, जो उनके पर्यावरण और सीमा पार सांस्कृतिक संबंधों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।


बहुआयामी उपलब्धियां और नेतृत्व
सिद्धि ने समाज सेवा के साथ-साथ व्यावसायिक और नीतिगत स्तर पर भी अपनी विशेष पहचान बनाई है।


नीति निर्माण एवं ब्रांड एम्बेसडर
“नारी प्रोजेक्ट' की सह-संस्थापक हैं, जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नीति निर्माण समिति के साथ जुड़ा है।सिद्धि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पे दर्जनों सोशल प्रोजेक्ट्स की ब्रांड एम्बेसडर हैं, सिद्धि जौहरी चिकित्सा क्षेत्र से स्वर्ण पदक विजेता क्लिनिकल बायोकैमिस्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर योगदान दे रही हैं। वैश्विक शांति और व्यापार: दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय शांति संस्था की 'इंटरनेशनल पीस एंबेसडर' होने के साथ वे 68 देशों में फैले अपने पारिवारिक निर्यात व्यवसाय में भी नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही हैं।


समाज के लिए प्रेरणा
समारोह के दौरान यह रेखांकित किया गया कि सिद्धि का सफर "सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक मंज़िल" है। जहाँ हर ताज के पीछे कड़ा समर्पण और हर मुकाम के पीछे एक 'स्ट्रेस-लेस ग्रेस' छुपी है। राज्यपाल महोदय ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज की ऐसी प्रतिभावान विभुतिओं के साथ समाज सेवा की प्रेरणा संजोए हुए हैं, देश की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!