 
                        
        माहेश्वरी महिला मंडल का सावन की सतरंगी तीज महोत्सव का आयोजन
टोंक । माहेश्वरी महिला मंडल टोंक के तत्वावधान में सतरंगी तीज का कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में माहेश्वरी महिला मंडल टोंक की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोषनीवाल के सानिध्य में हुआ। मंत्री श्रीमती संतोष जाजू ने संपूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप प्रदान किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती पूजा मूंदड़ा ने मंच का संचालन कर महिलाओं को मनोरंजक कार्यक्रमों में बांधे रखा। संगठन मंत्री हर्षिता मूंदड़ा ने आगंतुक महिलाओं का स्वागत कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम तीज का ताज में प्रथम स्थान पर श्रीमती शोभा जाजू, द्वितीय श्रीमती सुरभि भंडारी रही। सत्तू सजाओ प्रतियोगिता में याशिका मूंदड़ा प्रथम एवं सुरभि भंडारी द्वितीय स्थान पर रही। 1 मिनट के गेम में पारुल अजमेरा एवं रेखा जाजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम द्वारा सभी महिलाओं में उत्साह बनाए रखा। लकी ड्रा में मधु मालू एवं जूली मूंदड़ा के सितारे बुलंद रहे।
 
                                                                        
                                                                    