 
                        
        माहेश्वरी युवा संगठन (शहर),बीकानेर की कार्यकारिणी का हुआ गठन
बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन शहर बीकानेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल लड्डा ने बताया की महेश भवन में हुई संगठन की बैठक में मुख्य अतिथि उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जी झंवर और प्रदेश मंत्री किशन  लोहिया और विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी सभा शहर अध्यक्ष अनिल  सोनी थे जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन हुआ ।
सचिव रोहित पचीसिया ने बताया की नए पदाधिकारी में कोषाध्यक्ष रोहित बिनान्नी, उपाध्यक्ष अनिल पेडिवाल , पंकज थिरानी , सह सचिव गज्जेंद्र भट्टड ,श्रीकान्त करनानी , सांस्क्रतिक मंत्री कैलाश तापडिया, खेल मंत्री निखिल राठी , प्रचार प्रसार मंत्री ऐश्वर्य बिनान्नी, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेन्द्र सोनी , निवर्तमान अध्यक्ष विमल चांडक, निवर्तमान सचिव शेखर पेडिवाल, कार्यकारिणी सदस्य में प्रवीण डागा, पवन चांडक, कैलाश चांडक, अंकित डागा, प्रिंस करनानी , शिवम् लाहोटी , दीपक बिनान्नी , आशीष राठी  ,निकुंज चांडक , गोरधन राठी  ,अभिषेक मंत्री,  आयुष बाहेती  ,अनिल चांडक  ,अभिषेक मुंड़ा,  रिषभ सारडा  एवं माधव राठी को नियुक्त किया गया । 
 
                                                                        
                                                                    