
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष का किया स्वागत
सोजत। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नारायणलाल सोनी खजवाणिया का सोजत आवागमन पर स्वर्णकार विचार मंच राजस्थान द्वारा स्वागत किया गया। स्वर्णकार विचार मंच राजस्थान प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महेश सोनी ने खजवाणिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समाजसेवी केवलचन्द सोनी तोषावड , महेंद्र सोनी , समाजसेवी व स्वर्णकार विचार मंच राजस्थान प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महेश सोनी , दिपक सोनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज विकास के लिए मंथन किया गया। खजवाणिया ने समर्पित भाव से समाज सेवा करने पर जोर दिया व मान सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।