Dark Mode
माली महासंगम जयपुर में 4 जून को

माली महासंगम जयपुर में 4 जून को

जयपुर। माली सैनी,कुशवाह,शाक्य,मौर्य समाज के द्वारा 4 जून 2023 को विधाधर नगर स्टेडियम,जयपुर मंे आयोजित ‘‘माली महासंगम’’ के कार्यालय का सोमवार 1 मई 2023 को डी -8,ज्योतिनगर विधानसभा के सामने,जयपुर में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समाज के अग्रिम संगठनों के सभी पदाधिकारी,समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधयों ने भाग लिया । इस माली महासंगम को सफल बनाने के लिए सभ्भाग स्तर पर, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकेें करते हुए आमजन को महासंगम का भागीदार बनाने की मुहिम चलाने का आव्हान किया गया जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे। डॉ. प्रभुलाल सैनी पूर्व कृषिमंत्री राजस्थान सरकार,भगवान सहाय सैनी पूर्व विधायक चैमू,छृटृटन लाल सैनी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान माली महासभा,छोटे लाल सैनी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी राजस्थान माली महासभा,रामसिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा फूले ब्रिगेड,अशोक भादरा प्रदेश मंत्री, भूपेन्द्र सैनी पूर्व अध्यक्ष पूर्व यूथ बोर्ड राजस्थान सरकार,इन्द्रराज सैनी, बिरदीचंद सिगोदिया, ओम राजोरिया,ताराचंद गहलोत,लडडू देवी सैनी,गुडडू सैनी,मनोज अजमेरा,शंकरलाल सैनी,रोशन लाल सैनी,सुनील सैनी,राहुल तंवर,सवेरा टांक,महेश चैहान,नवीन कच्छावा,अमित सैनी, सागर मावर, शिल्पी सैनी,देवीकीनन्दन सैनी,भवानीमल अजमेरा,बाबूलाल सैनी,प्रभाती लाल सैनी,अभिषेक सैनी, किरोडी लाल सैनी छात्र नेता राजस्थान विश्वविघालय सहित समाज के गण्मान्य लोग उपस्थित रहे और महासंगम को सफल बनाने का आव्हान किया। महासंगम को राजनीतिक,सामाजिक एवं आर्थिक व ‘शैक्षणिक जागृति विभन्न राजनीतिक दलों द्वारा वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक उम्मीदवार सैनी माली, कुशवाह,शाक्य एवं मौर्य समाज से बनाने व राजनीतिक दलोें के अग्रिम संगठनों में पदाधिकारी बनाने,चुनाव समितियों में सम्मिलित करने की मांग की जायेगी। महासंगम के मुख्य उद्ेश्य आरक्षण हमारा हक है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जातिगत जनगणना 20211 के आंकडे जारी करो। 8 मार्च को शिक्षा की देवी सावित्री बाइ्र्र फुले के नाम राजकीय कार्यक्रम घोषित करो। माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से नवाजा जाए। आरक्षण की मांग करने वाले समाज बंधुओं पर गलत तरीके से दर्ज मुकदमे वापस लो। माली समाज को जातिगत जनगणना के अनुसार अलग से आरक्षण दिया जाए। ओ.बी.सी.आरक्ष 21प्रतिशत करे। प्रत्येक जिलों में महात्मा फुले,सावित्री बाई फुले के नाम से भूखण्ड आवेदन एवं छात्रावास बनाया जाए। प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृति,साईकिल स्कूटर एवं उच्च शिक्षा में निःशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जाए। राजनैतिक दलों द्वारा समाज के प्रतिनिधियों को उचित सम्मानजनक प्रतिनिधत्व दिया जाए। नए संसद भवन में भी पुराने भवन की भांति महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले की मूर्ति स्थापित की जाए। शिक्षा के केन्द्र विश्वविघालयों में महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले के नाम से शोधपीठ का गठन किया जाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!