Dark Mode
मनिका और सुतिर्था राउंड 16 में

मनिका और सुतिर्था राउंड 16 में

भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने गुरूवार को यहां अपने से ऊंची रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वियों को हराकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैम्पियनशिप के अंतिम 16 चरण में प्रवेश किय। दिन का सबसे बड़ा उलटफेर 20 साल के कोरियाई युवा चो डाएसियोंग के नाम रहा जिन्होंने पुरूष एकल में चीन के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फान झेनडोंग को हराया। मनिका ने दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी पुअर्तो रिको की एड्रियाना डायज को 3-1 से शिकस्त दी। भारतीय स्टार ने 11-9, 11-8, 5-11, 11-8 से जीत हासिल की।
मौजूदा रैंकिंग में 146वें स्थान पर काबिज सुर्तिथा ने सुबह के सत्र में दुनिया की 18वें नंबर की फ्रांस की जिया नान युआन को 3-0 (11-7,11-8,11-7) से हराया। मनिका का सामना अब चीन की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी कियान तियानी से होगा जबकि सुतिर्था एक और अनुभवी फु यु से भिड़ेंगी जिनकी रैंकिंग 19 है। मनिका युगल और मिश्रित युगल से बाहर हो गयी। मनिका और अर्चना कामत को युगल क्वार्टरफाइनल में चेंग ई चिंग और लि यु झुन से 1-3 से हार मिली।

वहीं महिला युगल में भारतीय उम्मीद अयहिका और सुतिर्था की जोड़ी के स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम और क्रिस्टिना कालबर्ग से 1-3 से पराजित होने से खत्म हो गयी। पुरूष युगल में कोरिया के लिम जोंगहून और जांग वूजिन ने भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को 3-1 (12-10,11-8,7-11,11-6) से हराया। मिश्रित युगल में मनिका और साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गयी। उन्हें जापान की मिवा हारिमोटो और शुनसुके टोगामी से सीधे गेम में 0-3 से हार मिली।

 

 

 

 

 

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!