
पानी की कुंड में डूबने विवाहिता की मौत
बीकानेर। पानी के कुंड में गिरने 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह घटना बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के चानी रोही की है। जहां गत 15 अक्टूबर रविवार को गायत्री पत्नी प्रभुराम मेघवाल 22 वर्षीय की पानी के कुंड में गिरने पर मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता बंशीलाल पुत्र डालूराम निवासी रोहिणी पीएस श्रीबालाजी ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि पानी निकालते समय कुंड गिर गई ।जिसको जिले की कोलायत अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।