Dark Mode
डमी परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आरोपी था फरार

डमी परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आरोपी था फरार

जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए डमी परीक्षार्थी के जरिए परीक्षा दिलवाने वाले फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी था।

एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 24 दिसंबर 2022 को विज्ञान विषय तथा 20 जनवरी 2023 को सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे एक दिन पहले 23 दिसंबर 2022 की रात उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बस से 37 अभ्यर्थियों, चार डमी परीक्षार्थियों सहित पेपर लीक गिरोह के अन्य सदस्यों को हल प्रश्न पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

जांच में सामने आया कि संगठित गिरोह ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर 24 दिसंबर 2022 को होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र समय से पहले लीक कर उपलब्ध कराया। आरोपित सुरेश कुमार विश्नोई निवासी सांचौर, जिला जालोर का परीक्षा केंद्र उदयपुर में था। उसने अपने स्थान पर गणपतलाल नामक डमी परीक्षार्थी को परीक्षा दिलवाने के लिए सात लाख रुपए में सौदा तय किया था।

24 दिसंबर 2022 से फरार चल रहे सुरेश कुमार विश्नोई की तलाश में एसओजी लगातार जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित आबूरोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए फरार होने की कोशिश कर रहा है। इस पर एसओजी की टीम ने सादा वर्दी में ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया और जयपुर रेलवे जंक्शन पर दूसरी टीम के सहयोग से आरोपित को हिरासत में ले लिया।

पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर के प्रकरण संख्या 227/2022 में डमी परीक्षार्थी से परीक्षा दिलवाने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी आरोपी और उसके सहयोगियों की भूमिका को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में अब तक कुल 69 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!