 
                        
        धना में माताजी का भव्य मेला संपन्न, श्रद्धालुओं ने लिया भाग
 सुमेरपुर  । उपखंड क्षेत्र के धना गांव में चामुण्डा माताजी  का भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें  आस पास के गाँवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। आयोजन के दौरान अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेले के दौरान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर लोगों ने मन्नत मांगी और दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने चामुण्डा माताजी के दर्शन कर पुजारी जी का आशीर्वाद लिया। मंदिर व मेला कमेटी की तरफ़ से निम्बाडा का ठाकुर गोरधन सिंह,भँवर सिंह जोधा, देवाराम  चौधरी आदि ने साफ़ा व माला पहना कर स्सम्मान किया। इस दौरान निंबाड़ा ने संबोधित करते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि ऐसे मेला का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए जिससे भाईचारा एवं मिलनसार बढ़े और माता जी की असीम कृपा सब पर बनी रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं समेत पुरुष और बालक बालिकाओं ने भाग लिया और महा प्रसादी का लुफ्त उठाया।
 
                                                                        
                                                                    