सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर कला की खिड़की तोड़कर दवाइयां चोरी।
भानपुर . कला कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने सीएचसी की खिड़की तोड़कर दवाइयां चुरा ले गए। सूचना के बाद मोके पर पहुंची जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया। चोरी की घटना की जानकारी गुरुवार सुबह स्टाफ के अस्पताल पहुंचने पर लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी पर गुरुवार को स्टाफ के अस्पताल आने पर कमरे की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ द्वारका प्रसाद शर्मा को घटना की जानकारी दी। प्रभारी डॉ शर्मा ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रभारी डॉ शर्मा ने बताया कि बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने दवा कमरे की खिड़की तोड़कर कमरे में रखी दवाइयों को इधर उधर बिखेर दिया। साथ ही 4 डिब्बे दर्द निवारक कैप्सूल ट्रमाडोल एवं 4 डिब्बे नींद वाली टेबलेट्स अल्फ्रेजोलम की दवाइयां (जो सीनियर सिटीजन को दी जाती है) के 4 डिब्बे गायब मिले। वही कई दवाइयां पूरे कमरे में बिखरी पड़ी थी। पुलिस ने घटना का मौका मुआवना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी और घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। लोगो ने बताया कि सीएचसी बन्द होने के बाद परिसर के आसपास समाजकंटको का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने बताया कि परिसर में पहले भी अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले भी बिजली डीपी चोरी सहित अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की है।