Dark Mode
मेदवेदेव ने तीन हफ्ते में लगातार तीसरा खिताब जीता

मेदवेदेव ने तीन हफ्ते में लगातार तीसरा खिताब जीता

दुबई.  रूसी स्टार डेनियल मेदवेदेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीत लिया है। 27 साल के मेदवेदेव ने फाइनल में हम वतन आंद्रे रूबलेव को 6-2 6-2 से हराया। यह डेनियल का पिछले तीन हफ्तों में लगातार तीसरा खिताब है। इससे पहले, वे दोहा और रॉटरडैम के खिताब जीत चुके हैं।

मेदवेदेव 2021 के बाद से लगातार तीन खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जुलाई 2021 में कैस्पर रूड और अक्टूबर 2022 में फेलिक्स ऑगर-अलियासिम ऐसा कर चुके हैं।
मेदवेदेव ने 22 बार के ग्रैंड स्लैम नोवाक जोकोविच को हराया
मेदवेदेव ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को एक तरफा मुकाबले में हराया। उन्होंने दोनों सेट 6-4, 6-4 से जीत लिए और जोकोविच को वापसी करने का मौका नहीं दिया। मेदवेदेव ने जोकोविच के खिलाफ 3 साल बाद जीत हासिल की है। दोनों खिलाड़ी 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं। मेदवेदेव की जोकोविच पर यह 5वीं जीत है।

जर्मनी के ज्वेरेव को हराकर फाइनल में पहुंचे रूबलेव
आंद्रे रूबलेव ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर दूसरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। रूबलेव पहला सेट आसानी से 6-3 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरा सेट उन्होंने 7-6 से जीता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!