Dark Mode
मीनाक्षी शेषाद्रि को आज भी याद है ‘लवर बॉय’ का टाइटल सॉन्ग

मीनाक्षी शेषाद्रि को आज भी याद है ‘लवर बॉय’ का टाइटल सॉन्ग

मुंबई। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भले अब मनोरंजन जगत से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपडेट करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को वीडियो शेयर किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए फिल्म 'लवर बॉय' को याद किया। वीडियो में अभिनेत्री सॉन्ग 'बांहों में लेकर मुझे' में क्लासिकल डांस कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को अभिनेत्री ने अपनी आवाज में रिमिक्स करके नए अंदाज में गाया है। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मेरी फिल्म 'लवर बॉय', जिसमें राजीव कपूर और अनीता राज ने साथ काम किया था, 40 साल पहले दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत था, जो मुझे आज भी प्रेरणा देता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर अपने फैंस और दोस्तों को खास तोहफे के रूप में इस गाने को अपनी आवाज में रीमिक्स करके शेयर करूं।"
फैंस को यह रीमिक्स टाइटल ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि फिल्म 'लवर बॉय' साल 1985 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ही सॉन्ग 'बांहों में लेकर मुझे' फिल्माया गया था। दरअसल, यह सॉन्ग फिल्म का टाइटल ट्रैक था, जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी आवाज में जीवंत किया था और बप्पी लहरी ने इसे तैयार किया था।
फिल्म 'लवर बॉय' की बात करें तो इसमें मीनाक्षी के साथ दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर और अनीता राज मुख्य भूमिकाओं में थे। 'लवर बॉय' एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें संगीत और गाने काफी लोकप्रिय हुए थे। खासकर टाइटल गीत बहुत ही भावुक, रोमांटिक और सुंदर बोल वाला था, जो आज भी सुनने वालों को प्रेरित करता है। इस फिल्म में राजीव कपूर डबल रोल में नजर आए थे। फिल्म दो जुड़वा भाइयों (किशन और कन्हैया) और एक अमीर लड़की राधा की कहानी है, जहां भाई-बहन बनकर राधा का दिल जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिजली नाम की लड़की इसमें बाधा डालती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!