Dark Mode
यू-विन प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन

यू-विन प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन

 
भीलवाडा। यू-विन प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु आरसीएचओ कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक, जोन अजमेर डॉ0 इन्द्रजीत सिंह ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्रा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच व दवा योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य मौसमी बीमारियों आदि की समीक्षा कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में समन्वय स्थापित कर बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में आने वाली गर्भवती महिलाओं की 4 एएनसी चैकअप की सुनिश्चिता कर जिले में शत -प्रतिशत टीकाकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं के कवरेज का इन्द्राज यूविन सॉफ्टवेयर में करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 घनश्याम चावला, अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी, आरसीएचओ डॉ0 संजीव शर्मा, डीडीडब्ल्यूएच डॉ0 अशोक खटवानी, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया सहित अन्य अनुभाग अधिकारी, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम,  बीएनओ सहित चिकित्सा अधिकारियों व जिला स्तर से विभिन्न अनुभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
             बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ0 इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए एएनएम व आशाओं की नोलेज को अपडेट करने की आवश्यकता है और यह तभी संभव होगा जब अधिकारी स्वयं की नोलेज को अपडेट रखेगा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आईएमआई 5.0 के तहत घर घर जाकर सर्वे प्रपत्रा आशाओं के माध्यम से भरवाने, एक से दो वर्ष व दो से पांच वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों को प्लान तैयार कर छूटी हुई मीजल्स रूबैला वैक्सीन लगाने के साथ हीं टीकाकरण में आ रहे गेप को सही करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने सभी सीएचसी स्तर पर एनसीडी क्लीनिक का सेटअप कर इसका लाभ अस्पताल आने वाले मरीजों को देने, रजिस्टर में इन्द्राज हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्ह्ति कर इनका अलग से फोलोअप करने, अनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान सहित प्रसूति नियोजन दिवस के दौरान बेहतर लक्ष्य अर्जित कर ओडिके ऐप में डाटा एन्ट्री करने तथा जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के दौरान फिल्ड में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिको को दिये।
               बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिले की प्रगति से अवगत कराकर यू-विन सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हुए कहा कियूविन सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदेश के लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों को देश में कही भी टीके लगवाए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल के जरिए अब जच्चा बच्चा के लिए लगने वाले टीकाकरण कार्ड को संभालकर रखने की आवश्यता नहीं है। टीकाकरण कहां, कब लगा और आगे कब लगना है, कि तमाम जानकारी खुद के मोबाईल पर भी उपलब्ध रहेगी तथा लगाए गए टीके का ऑनलाइन प्रमाण पत्रा भी निकाल सकेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!