
राजस्थान मिशन 2030 के संदर्भ में परामर्श एवं सुझाव सम्बन्धित बैठक आज
फलोदी. नगरपरिषद स्थित टाउनहाल में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत स्वायत शासन विभाग के विजन दस्तावेज तैयार करने के लिए आज प्रातः 11 बजे फलौदी जिले की समस्त नगरीय निकाय के हितधारको व प्रभावशील समूहो आदि से जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर टू फेस सर्वे किया जाएगा और परामर्श व सुझाव आमंत्रित किए जायेगे । नगर परिषद फलोदी आयुक्त डा० अर्चना व्यास ने बताया कि राजस्थान सरकार के राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमे फलौदी जिले की समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स यानि हितधारको व प्रभावशील समूहो, जनप्रतिनिधियो, स्वयं सेवी संस्थाए विभिन्न विषय विशेषज्ञ, शिक्षको, वकील, छात्रो युवाओ, महिलाओ, सरकारी- गैर सरकारी संगठनों, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि, प्रवासी राजस्थानियो आदि से आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद टॉउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय बैठक मे फेस करते हुए परामर्श और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। आयुक्त व्यास ने बताया कि बैठक में स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओ व उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। सर्वे में अच्छे परामर्श व सुझाव के विडिओ क्लीप तैयार किए जाएगे। इसके लिए अधिकतम लोगों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। आयुक्त डॉ व्यास ने अपील करते हुए उक्त फेस टू फेस सर्वे कार्य की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल करने और अभियान के क्रियान्वयन हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया ।