
स्वाधीनता दिवस समारोह-2024 की तैयारियों संबंधित बैठक सोमवार को
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक सोमवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि इस बैठक में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में विभागीय नोट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन होगा।