विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ से की मुलाकात
नवलगढ़ . भाजपा नेता इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने राजस्थान की राजनीती के चाणक्य, महान जननायक राजेन्द्र राठौड साहब को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का मुखिया बनने पर मिलकर बधाई दी और आशीर्वाद लिया ।साथ मे उनके सुपुत्र और भारत सरकार के अखिल भारतीय यूथ हास्टल के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड को भी बधाई दी ।इस शुभ कार्य मे इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत (झाझङ, नवलगढ)के साथ सीताराम सिंह भाटी जी , हिम्मत सिंह जी , गजेंद्र सिंह जी ,भाजपा नेता विकेश कुल्हरी , गौरीशंकर सैनी , सुभाष चौधरी , राजकुमार कुमावत , आनन्द सिंह जी ,शैलेन्द्र सिंह जी ,प्रवीण शर्मा जी , सन्दीप सिंह, जी , विक्रम सिंह जी , सुरेन्द्र सिंह जी , हनी शर्मा , अभय सिंह , अभिषेक सिंह, युवराज सिंह, दुर्गेश सिंह, राजेश शर्मा जी शामिल हुए।इंजीनियर महावीर सिंह ने राठौड साहब को नवलगढ पधारने का निमंत्रण दिया जिसको उन्होने सहर्ष स्वीकार किया ।