विधायक हाकम अली को ज्ञापन एवं अभिनन्दन समारोह
फतेहपुर शेखावाटी। आज स्थानीय फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली खान को ज्ञापन दिया जिसमें सीकर में संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षकों द्वारा संस्कृत शिक्ष शिक्षा का संभागीय करने कार्यालय खोलने विद्यालयों को क्रमोन्नत रिक्त पदों को भरने उपखण्ड के 3 का उल्लेख एक वरिष्ठ 4 उच्च प्राथमिक एवं किया जिसमें फतेहपुर उपाध्याय 2 प्रवेशिका विद्यालय विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक गण , 3 उपस्थित रहे साथ ही विधायक महोदय का अभिनन्दन समारोह पूर्वक किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री खान ने संस्कृत शिक्षा के सभी कार्यों को पूर्ण करवाने तथा समारोह हेतु शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। जिसमें अध्य क्षता चन्द्रमोहन ओमप्रकाश शर्मा झावर सुभाष रनवाह ब दायमा ने की तथा सिंह गुरुजी श्री- उदाराम माहीचा विशिष्ठ अतिथि रहे। संचालन श्री गणपत महर्षि श्री ओम प्रकाश शर्मा लाल ने किया श्री राधाकिशन मीणा अध्यक्ष संस्कृत शिक्षक संघ फतेहपुर में सभी का आधार व्यक्त किया।