 
                        
        सैनी समाज संस्था द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन
सीकर। प्रशासन द्वारा जारी की विवाह स्थल धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया जाएगा जिसको लेकर सैनी समाज संस्था द्वारा माननीय जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया साथ ही शादी विवाह में पूर्व में ही की गई बुकिंग की रसीदे पेसित की गई ! महोदय को ज्ञापन देकर सूचित किया गया की शादी विवाह के लिए पहले से ही बुकिंग हो जाती है ऐसे में प्रशासन को दे पाना संभव नहीं है इसलिए उक्त आदेश पर पुनः विचार करके संस्था को सूचित करें और आमजन को होने वाली परेशानी से राहत दिलाए उपस्थित सैनी समाज संस्था अध्यक्ष राजकुमार जी दैया उपाध्यक्ष हरी राम सैनी जनरल सेक्रेटरी राजेश सैनी नवरंग लाल सैनी सहित समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे
 
                                                                        
                                                                    