
समस्याओं को लेकर मुख्यप्रबंधक लांबा से मिले दिया ज्ञापन
सीकर। रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू शाखा सीकर प्रवक्ता रामनिवास खीचड ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। जिनके लिए आज सीटू संगठन का प्रतिनिधीमंडल कुंभाराम चौधरी के नेतृत्व में रामनिवास खीचड एवं अशोक मील वार्ता में उपस्थित हुऐ। कर्मचारियों की समस्यायें जिसमें समय पर साप्ताहिक अवकाश, आकस्मिक अवकाश, ओडीआर आदि नहीं मिलना,मेडिकल प्रमाण पत्र के नाम पर कनिष्ठ कर्मचारियों चालक-परिचालकों को कार्यालय में बिठाने से दूसरे वरिष्ठ कर्मचारियों से ज्यादा कार्य करवाने,समयपालक शाखा में मुख्य समयपालक मुख्यालय निर्देशानुसार लगाने, मेडिकल अनफिट कर्मचारियों का तीन माह बाद पुन: चिकित्सा परीक्षण करवाने,अनुबंधित वाहनों पर प्रशिक्षित चालकों को ही लगाने के लिए अनुबंधित वाहन मालिकों को पाबंद करने संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधक संचालन को मांग पत्र सौंप कर अनुबंधित वाहनों के चालकों का ड्यूटी चार्ट बनाया जावे ताकि रोडवेज अधिकारियों को भी जानकारी में रहे कि किस चालक से कितने घंटे लगातार ड्यूटियां ली जा रही हैं तथा अनुबंधित चालकों के लाईसेंस कापी के साथ साथ आई कार्ड बना कर जारी किये जावें जिससे ड्यूटी चालक की विभाग के साथ साथ परिचालक भी पहचान कर सके। श्यूडलों का समय मार्ग दूरी के साथ साथ वास्तविक समय निर्धारित करने के लिए अधिकारी स्तर से हर मार्ग का सर्वे करवाया जा कर श्यूडलों का समय निर्धारित किया जाकर समय सारणी बनवाई जावे आदि प्रमुख मांगों के निराकरण हेतु वार्ता हुई।वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा मुख्यप्रबंधक द्वारा जल्दी ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।