कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु सौपा ज्ञापन
सीकर । रारापपनि सीकर आगार मुख्य प्रब्धक कार्यालय में आज श्ुाक्रवार को राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन कि ओर से कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु ज्ञापन सौपा। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन ने बताया कि लम्बे समय से कर्मवादियों की समस्याएं बकाया चल रही है। जिनके निवारण हेतु ये ज्ञापन में बताया कि चालक परिचालको को समय पर साप्ताहिक विश्राम दिलवाला जाना सुनिशिचत करे। मुख्यालय के निर्देशानुसार जिन गाडियो में ओडिआर बनता है। व समय सारणी मे बन्द कर दिया गया है उन सभी गाडियो के मार्गो का सर्वे करवाया जा कर ओडिआर देना सुनिशिचत करें। पारीयों में चालु करवाया जाये व आरक्षण के लिए अन्य व्यवस्था की जाये। सेवानिवृत कर्मचारीयो की पेंशन फाईल लम्को समय से ईपीओएफ मे जमा नहीं है तुरंत जमा कराने की व्यवस्था करवाये। ओपीएस कार्य समय पर करवाने की व्यवस्था की जाये। प्रत्येक माह कि ये स्लिप कर्मचारियों की उनके सम्बंधित लिपिक को पाबन्द कर जारी कि जाए । कर्मचारीयों की ग्रेड पे 2000 करवाना सुचित करें। कार्यशाला कर्मचारियो का रात्रि भता प्रत्येक माह की सेलेरी के साथ दिया जाना सुनिश्चित करवाये। चालक समय से पाई मार्ग पर चलू रहे हैं उन्हें बिना किसी शिकायत के डुयटी जा रही है उन पर रोक लगाया जाना सुनिशिचत करें। जिन चालको का ओडिआर के दिन साप्ताहिक विश्राम आता है उनको दोनो लाभ दिया जाना सुनिधित करकाये। कार्यशाला में कर्मचारीयो के अलावा मोटरसाइकिल क वाहन खड़ा करने पर पाबंदी लगायी जाये। मांगों का निराकरण करवाया जाता सुनिश्चित कराये, जिससे अगार में सोहार्द का वातावरण बना रहे। ऐटक )के प्रदेश सचिव प्रभुदयाल बाजिया शाखा सचिव श्री महेश कुड़ी, क्षेत्रिय अध्यक्ष नेमीचंद लिढाण, वित्त सचिव राजेन्द्र कुमावत शिशपाल सिहाक राजकुमार वर्मा प्रदीप चौधरी और राजेश खीचड़ मौजूद रहे।