Dark Mode
जर्जर रास्ते को बनवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जर्जर रास्ते को बनवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

 
नदबई .  उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव शाहपुर मे लुलहारे वाले रास्ते के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार नदबई दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा ग्रामीणों ने कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी दीपा यादव को बताया की तहसीलदार ( भू.अ.) के कार्यालय आदेश क्रमांक/कार्य.आदेश /2023/2294 के तहत टीम गठित होकर लुलहारे वाले रास्ते का सीमाज्ञान हो चुका है। परन्तु अब ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच चरनसिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी वंदना द्वारा मिली भगत व राजनैतिक द्वेषता रखते हुए उक्त कीचड युक्त कच्चे रास्ते को नहीं बना रहे हैं। शाहपुर गांव के निवासियों द्वारा कई बार सरपंच को अवगत कराने के बावजूद रास्ते पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि रास्ता इतना जर्जर हालत में है की राहगीरों को निकलने मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता है। यदि सात दिवस मे समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर उग्र आंदोलन किया जाऐगा। इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर, गुलाब सिंह, तुलसीराम,राजेश पंच,नरेंद्र पंच, सुरेश कुट्टा वाले,केदार शाहपुर आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!