
फ्लैगमार्च द्वारा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्क्त चुनाव का दिया सन्देश
फलोदी. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व भय मुक्त मतदान को लेकर फलोदी प्रशासन एवम पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च किया गया। रिटीर्निंग अधिकारी डॉ अर्चना व्यास के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान फलोदी में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजन में भय मुक्क्त मतदान का विश्वास कायम करने के लिए फलोदी शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, तहसीलदार डॉ भावना सांखला , थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई तथा पुलिस एवं बीएसएफ की बटालियन शामिल रहे। फ्लैग मार्च पुलिस थाना से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, राइका बाग, त्रिपोलिया बाजार, होटल लाल निवास, सदर बाजार, भैया नदी, जवाहर प्याऊ, जयनारायण व्यास सर्किल, लक्ष्मीपुरा, एयू स्माल बैंक, नागौर चौराहा से वापस पुलिस थाना तक किया गया।