
रंगोली बना कर एवं पोस्टर के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
भोपालगढ़। पाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पंचायत समिति क्षेत्र भोपालगढ़ में स्वीप गतिविधि अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साथीनो और राजीविका की महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी इत्यादि कार्यक्रम कर जन समुदाय से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी भोपालगढ़ सुरेंद्र चंदेल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल स्वीप जोधपुर प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉ धीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग, आईसीडीएस व राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में पाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भोपालगढ़ के परसराम मदेरणा स्टेडियम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,साथिनों एवं राजीविका समूह की महिलाओं सहित आम मतदाताओं ने जागरूकता रैली के पश्चात मतदान की शपथ लेकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। साथ ही निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप की भी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में ब्लॉक सुपरवाइजर महिला अधिकारिता विभाग पूजा सोलंकी, महिला पर्यवेक्षक गोगा देवी, राजीविका बीपीएम सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अरुणा, गंगा, संजू, मंजू, किरण सहित आंगनवाड़ी व राजविका कर्मचारी उपस्थित थे।