 
                        
        शुगर मिल संचालन को लेकर मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से की मुलाकात
केशोरायपाटन। शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया की युवा किसान नेता गिर्राज गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सहकारिता मंत्री गौतम दक से मुलाकात कर के.पाटन सहकारी शुगर मिल के विषय में विस्तृत चर्चा की गौतम ने मुख्यमंत्री को बताया की किसानों के संघर्ष के दम पर मिल संचालन की स्थिति पूरी तरह से बन चुकी है सहकारिता विभाग और किसानों के बीच वार्ता भी हो चुकी हे अब केवल मुख्यमंत्री जी को निर्देश करने हे इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत करवाने को कहा उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा की क्षेत्र के किसानों की इतनी महत्वपूर्ण मांग को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा गौतम ने मुख्यमंत्री से किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हेतु समय निर्धारित करने का आग्रह किया जिससे क्षेत्र के किसान उनका धन्यवाद देकर उन्हें अपनी समस्या बता सके इस पर उन्होंने कहा जल्द ही किसानों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे गिर्राज गौतम ने सहकारिता मंत्री को संपूर्ण विषय की जानकारी देते हुए कहा की इस मिल के संचालन से 70 हजार किसान परिवारों को लाभ होगा साथ ही क्षेत्र में रोजगार भी मिलेगा इस पर सहकारिता मंत्री ने खुशी जताते हुए कहा की राजस्थान की एक मात्र सहकारी विभाग की मिल पाटन में स्थित हे इसके संचालन से क्षेत्र में समृद्धि आएगी उन्होंने कहा की वो सहकारिता विभाग के अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी लेंगे गौतम ने उन्हें किसानों की ओर से पाटन मिल परिसर में आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने कहा की जल्द के.पाटन आयेंगे विधानसभा सत्र के दौरान कार्यक्रम तय किया जाएगा इस मौके पर मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री को तस्वीर भेंट कर स्वागत किया इस दौरान युवा नेता रूप शंकर सुमन, प्रेम शंकर, जावेद खान, विष्णु कुशवाह साथ रहे।
 
                                                                        
                                                                    