 
                        
        माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न
बूंदी। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों श्री अरूण मोहन आर बाबू एवं हरीश नैयर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की मौजूदगी में राजकीय महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। इसमें प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सभी माइक्रो आब्जर्वरों को पीपीटी से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए बूंदी, केशोरायपाटन के सामान्य पर्यवेक्षक अरुण मोहन आर बाबू ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने क्षेत्र में हर गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखते हुए पारदर्शिता, शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराएं। माइक्रो ऑर्ब्जवर को हर पक्ष पर सूक्ष्म पर्यवेक्षण करना होगा। मतदान आरंभ होने, मतदाताओं के प्रतिशत मतदान केन्द्र के दौरान शांति व्यवस्था एवं समयबद्धता के साथ सभी कार्य पूर्ण होने पर निगरानी रखनी होगी। समन्वय के साथ किसी भी समस्या का समाधान त्वरित करना होगा।
हिंडोली विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक हरीश नैयर ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने दायित्व के प्रति सजग रहें। सुव्यवस्थित मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही मतदान पूर्व से पश्चात तक की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहे इसके लिए वे सजगता से कार्य करें। मतदान केन्द्रों पर होने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा ऑब्जर्वर के आंख, कान के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी सभी कार्य निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश अनुसार होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान संबंधी किसी भी समस्या होने पर तत्काल प्रभाव से सूचित करें।
 प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी तथा वहां होने वाली समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर लिखवाया जाए कि ‘‘आप कैमरे की नजर में है‘‘। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर से पूरी सजगता के साथ मतदान प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर रखने के साथ ही मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
 इस दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उनके द्वारा निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर का कार्य सूक्ष्म रूप से मतदान बूथ पर होने वाली समस्त गतिविधियों पर नजर बनाए रखना है। साथ ही अपनी रिपोर्ट सीधे पर्यवेक्षकों को देंगे। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक चन्द्रप्रकाश राठौर, नवनीत जैन, अनिल खत्री ने प्रशिक्षण दिया।
 
                                                                        
                                                                    