 
                        
        उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं
उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को तड़के तीन तीव्रता का भूकंप आया। जिला आपदा प्रबंधनकार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने बताया कि सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तरकाशी में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। उसने बताया कि जिले में कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
 
                                                                        
                                                                    