 
                        
        बदमाशों ने की रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट, 35 हजार रुपए छीनकर हुए फरार
धौलपुर। मनियां थाना क्षेत्र के बासन का पुरा गांव के पास रविवार रात को तीन हथियारबंद बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घायल रेलवे कर्मचारी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मनियां पुलिस थाने में घटना को लेकर परिजनों ने रिपोर्ट दी है।
बरेठा रेलवे स्टेशन पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी रामेश्वरम (45) पुत्र हेमसिंह निवासी कामराज का पुरा रविवार रात को घर से बरेठा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करने जा रहा था। बासन का पुरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलती बाइक पर लात मारकर उसकी बाइक को गिरा दिया। जिसके बाद हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी की 35 हजार रुपए की नकदी छीन ली। लाठी डंडों से मारपीट कर बदमाश फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय मनियां थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रेलवे कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। घायल रेलवे कर्मचारी के जिला अस्पताल में पर्चा बयान लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
 
                                                                        
                                                                    