
बदमाशों ने किया दो युवकों पर हमला,एक को कैंपर में डाल ले गये
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके की चौधरी कॉलोनी में रविवार को दिन दहाड़े हुइ हमलेबाजी की वारदात में कैंपर में सवार होकर आये बदमाशों ने दो युवकों को घेर कर उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने एक युवक को घायल कर दूसरे को कैंपर गाड़ी में उठा ले गये। जिसे जोहड़बीड इलाक की रोही में पटक कर भाग छूटे। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिये समूचे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। वारदात में घायल हुए चौधरी कॉलोनी निवासी राधेश्याम को पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिसने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि मैं और लालचंद गली नंबर आठ में खड़े थे तभी कैंपर में सवार होकर आये बदमाशों ने हमारे ऊपर घातक हमला कर दिया और लालंचद को कैंपर में डाल कर ले गये। आस पास के लोगों ने मुझे घायल हालत में पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया। पुलिस ने लालचंद को जोहड़बीड़ की रोही से दस्तयाब किया जो बदहवास हालात में था। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते हुई इस वारदात में लेन देन का विवाद भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने वारदात में शामिल दो युवकों दिनेश और सीताराम को डिटेन किया है,दोनों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है। घायल राधेश्याम ने बताया कि कैंपर में सात आठ युवक सवार होकर आये और गली में मेरे और लालचंद पर हमला कर दिया। बाद में लालचंद को गाड़ी में डाल ले गये।
-वारदात के बाद इलाके में दशहत
चौधरी कॉलोनी की गली नंबर आठ में हुई इस वारदात के बाद लोगों में दशहत सी फैल गई । लोगों ने बताया कि कैंपर में सवार होकर फिल्मी अंदाज में आये बदमाशों ने दोनों युवको को घेर लिया और आस पास मौजूद दूसरे लोगों को डरा धमका कर भगा दिया। घटना के बाद पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हमलेबाजी के बारे में जानकारी जुटाई।