Dark Mode
बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास, पीछा करने पर फायरिंग करते हुए फरार

बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास, पीछा करने पर फायरिंग करते हुए फरार

 
नदबई। कस्बे में बजरंग विहार कॉलोनी में स्थित एक मकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया। इतना ही नही शोर-शराबा होने पर कॉलोनी के लोगों ने बदमाशों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, अज्ञात बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
सूत्रों की मानें तो पीडित राजेन्द्र सिंह अपने घर में सो रहा। इसी दौरान अज्ञात बदमाश कमरे में घुस गए। इसी बीच अचानक पीडित युवक की नींद खुल गई। पीडित युवक ने शोर मचाते हुए समीपवर्ती लोगों के साथ मिलकर पीछा करते हुए बदमाशों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, अज्ञात बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पीडित युवक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर नाकाबंदी करते हुए बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिल सकी।
उधर, कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात बदमाश एक युवक को चकमा देकर बाइक की डिग्गी में रखे करीब 58 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो कबई निवासी गोविन्द सिंह अपने चचेरे भाई देवेन्द्र सिंह के साथ कृषि उपकरण खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से 58 हजार रुपए निकालकर घर जा रहा। रास्ते में पीडित युवक नदबई-डहरा रोड स्थित कृषि मंडी के समीप सब्जी खरीदने लगा। इसी दौरान अज्ञात बदमाश बाइक की डिग्गी में रखे बैग को लेकर फरार हो गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!