Dark Mode
विभिन्न गांवों को दौरा कर विधायक दानिश अबरार ने लिया फसल खराबे का जायजा

विभिन्न गांवों को दौरा कर विधायक दानिश अबरार ने लिया फसल खराबे का जायजा

सवाई माधोपुर.  गत दिनों जिले में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से रबी की फसल में हुए खराबे का मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने ओलवाड़ा, श्यामपुरा, एंडा, चकेरी, कुंडेरा, रावल, खाट कला, पढ़ाना, रईथा आदि क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने साथ में मौजूद विभागीय अधिकारियों को फसल खराबे का सही आंकलन कर सरकार को जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। ताकि प्रभावित बीमित किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा मिल सकें।
सवाई माधोपुर विधायक ने बताया कि गत दिनों तेज हवा व बारिश के कारण गेहूं की फसल खेत में चादर की तरह बिछ गई। बारिश में भीगने से चने में भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को रबी की फसल से काफी उम्मीद थी। बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हमेशा से ही किसानों के हित में रही है।
विधायक ने किसानों की पीडा को समझते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर विधानसभा क्षेत्र के उक्त गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। उन्होंने फसल खराबे के आंकलन के लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक मदद दिलवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!