Dark Mode
एकलिया धोरा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण

एकलिया धोरा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण

धनाऊ। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चौहटन के नव सृजित ग्राम पंचायत एकलिया धोरा के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण।विधायक ने इंटर लोक सड़क शाहमीर की ढाणी,पंचायत भवन की चार दिवारी,बिंजासर से मियें का तला सड़क डामरीकरण,भारे का तला से एकलिया धोरा सड़क डामरीकरण,नवीन प्राथमिक विद्यालय सखी की ढाणी एकलिया धोरा,गुमाने का तला रोड़ से मिठड़ाऊ रोड़,रा.उ.मा. विद्यालय थोरी जाटों की बस्ती को नव क्रमोन्नत एंव अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण,रा. उ. मा. विद्यालय मियें का तला नव क्रमोन्नत का लोकार्पण।इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में चौहटन विधायक का भव्य स्वागत किया गया।चौहटन विधायक ने कहा कि ग्राम विकास की पहली सीढ़ी ग्राम पंचायत होती है ।उन्होंने कहा कि देश के विकास का रास्ता गांव से ही जाता है और गांव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का एकमात्र केंद्र ग्राम पंचायत ही होती है,चौहटन विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत प्रशासनिक और भौतिक दृष्टि से विकसित हो ताकि ग्राम वासियों को स्थानीय स्तर पर ही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके । विधायक ने कहा राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए है इस बार अब हमे सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करके सरकार को रिपीट करना है इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के आमजन के लिए कई योजनाएं चालू कि है जो आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। आपकी नवनिर्मित ग्राम पंचायत से एक ही छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जैसे आमजन को बहुत बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने जो नवीन ग्राम पंचायतों खोली है इससे जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है। मेरा प्रयास रहा है आपके क्षेत्र में बहुत विकास करवाया और आगे भी आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जायेगी। इस मौके पर चौहटन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक पोटलिया,सरपंच प्रतिनिधि भीमाराम सेजू,केशरदान रतनू, कांग्रेस जिला सचिव किशन कागा,कापराऊ सरपंच खेमाराम सेंवर,अचलाराम आरपी, एडवोकेट नरेश भादु,ग्राम विकास अधिकारी रोहितदास,मुकेश कुमार सेजू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!