
विधायक महेंद्र पाल मीणा ने दिव्यांगो को किया स्कूटी वितरण
जमवारामगढ़। विधायक निवास जमवारामगढ़ पर सोमवार को स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन हुआ। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र शर्मा (आंधी) ने बताया की सोमवार दिनांक 12 मई को जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा के निवास पर दिव्यांगो के लिए स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक महेंद्र पाल मीणा ने 11 दिव्यांगो को स्कूटी की चाबी सौंपी। शर्मा ने बताया की विधायक कोष से स्वीकृत 01 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि की विधानसभा क्षेत्र में 134 स्कूटियां दिव्यांगजनों को वितरित की जायेगी। जिसमें से सोमवार को विधायक निवास पर आयोजित समारोह में 11 स्कूटीयों का वितरण किया गया।