 
                        
        ग्राम चरडाना शिविर का विधायक राधेश्याम बैरवा ने किया निरीक्षण
बारां। विधायक राधेश्याम बैरवा ने ब्लॉक अटरू की ग्राम पंचायत चरडाना और मंूडला बिसौती में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाला कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं जाना चाहिए, मौके पर लाभ प्रदान कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए।
विधायक ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण कर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं योजना की जानकारी के सम्बंध में किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित कर योजनाओं की जानकारी सभी विभागों द्वारा प्रदान की जाए। उन्हांेने शिविर में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित कार्मिकों को किसानों के मध्य योजना के अधिकाधिक प्रचार करने को कहा। केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं सहित सभी 54 योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो। राधेश्याम बैरवा ने कहा कि कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जाए एवं सम्बंधित अधिकारीगण नियमित तौर पर शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि शिविर में आए लाभार्थियों की आवश्यक औपचारिकताएं शिविर में ही पूर्ण की जाए, जिससे आमजन को विभिन्न विभागों में चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत रामपुरटोडिया और खण्डेला, ब्लॉक छबड़ा में ग्राम पंचायत मूण्डक्या, ब्लॉक शाहबाद में ग्राम पंचायत खुशियारा और समरानिया एवं ब्लॉक अटरू में ग्राम पंचायत चरडाना और मूंडला बिसोती में आयोजित किए गए।
शिविर में हैल्थ कैम्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैम्प में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार के का आयोजन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रामनिवास मीणा, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, यात्रा जिला संयोजक राकेश जैन, सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर, विकास मीणा, मुकेश केरवालिया, बद्रीप्रसाद मेघवाल, श्याम वैष्णव, भानु प्रताप रहलाई, गिरिराज नागर, मंजीत सिंह, रामस्वरूप मीणा एवं अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर मृदा कार्ड व आवासीय पट्टे भी वितरित किए।
5 जनवरी को यहां होगे शिविर आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि जिले में 5 जनवरी को ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत खांखरा और शोभागपुरा, ब्लॉक शाहबाद में ग्राम पंचायत महोदरा और ढिकवानी, ब्लॉक अटरू में ग्राम पंचायत ढोटी और जीरोद एवं ब्लॉक छीपाबडौद में ग्राम पंचायत फूलबडौदा और टांचा में आयोजित किए जाएंगे।
 
                                                                        
                                                                    