
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को विधायक ने किया शुरुआत
चाकसू : रविवार को विधानसभा क्षेत्र के कोटखावदा में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई जिसमे कांग्रेस कार्यकताओं व आमजन ने तहसील मुख्यालय से रैली की शुरुआत कि गई और जो कि मुख्य बाज़ारो से होते हुए अंबेडकर सर्किल पर समापन किया गया और इस अभियान के दौरान विधायक सोलंकी ने लोगो से मिलकर आपसी भाईचारा बढ़ाने व सांप्रदायिक नफ़रत मिटाने का संदेश दिया गया है । और वही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आमजन तक पहुँचाया जा रहा है ।
इस दौरान कार्यक्रम में चाकसू कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष भरत लाल मीणा , माधोराजपुरा ब्लॉक अध्यक्ष पवन खारोल , नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा , पीसीसी सदस्य हरिनारायण चौधरी , शिवप्रताप हरसाना , ज़िला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता , वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण चोपड़ा ,पूर्व चेयरमेन अब्दुल हमिद खोखर , पूर्व किसान कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष हज़ारी लाल चौधरी व पंचायत समिति चाकसू , कोटखावादा , माधोराजपुरा के सरपंच गण व कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आमजन साथ ने मौजूद रहे हैं ।